please give meaning of doha on:
"kaga kako dhan harie, koyal kako det |
mithe bol sunaye ke jag apna kar let ||"

मित्र इस पंक्ति का अर्थ  है कि कौआ किसी का धन नहीं लेता है अर्थात किसी का बुरा नहीं करता है और कोयल किसी का हित नहीं करती है अर्थात किसी को कुछ नहीं देती है। परन्तु लोग कौए का स्वर सुनते ही मुँह बना लेते हैं और कोयल की कू-कू सुनते ही मंत्र-मुग्ध हो जाते हैं। यह वाणी का ही प्रताप है जो कि लोग कोयल का मधुर स्वर सुनकर उसकी प्रंशसा करने लगते हैं। जबकि कौआ और कोयल दोनों काले होते हैं।

  • 2
What are you looking for?