Please give the answers for hindi 1,2and 3 
Very urgent
1. 'गंगा की आत्मकथा' पर अनुच्छेद लिखिए।
2. कठपुतली व धागों के बीच हुई बातचीत पर संवाद लिखो।
3. पक्षियों पर कोई कविता लिखिए।

मित्र!
हम एक बार में एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं। हम उनके उत्तर अवश्य देंगे।

`गंगा की आत्मकथा`
मेरा नाम गंगा है। मैं अपने बूढ़े बाबा हिमालय की गोद से निकलती हूँ। वहां से बिछड़ते हुए मुझे बहुत दुःख होता है। हिमालय से निकलते समय मैं बहुत दुबली पतली होती हूँ। रास्ते में मुझे हर प्रकार के लोग मिलते रहते हैं। मैं सभी की प्यास बुझाते हुए आगे बढ़ती हूँ। किसान भी मेरे जल से अपनी जमीन को फ़सलों से भर देते हैं। मेरे जल को पवित्र माना जाता है। किन्तु कुछ लोग बहुत नासमझ होते हैं। मेरे उपकार के बदले में, मुझे ही मैला करते हैं। मैं उनसे बहुत नाराज़ हूँ। धीरे-धीरे मेरा आकर कभी बढ़ता है, तो कभी घटता है। अंत में, मैं समुद्र से मिलती हूँ। इस प्रकार मेरी यात्रा समाप्त हो जाती है।

  • 0
Q 3
Ans-3सुंदर पंखों वाली तितली, 

रंग रंगीली प्यारी तितली। 
पंखों को तू है फड़काती,
फूल-फूल पर है मड़राती। 
फूलों को तू बहुत चाहती, 
फूल बिना प्यासी रह जाती। 
फूलों से तू रस है भरती, 
और ना जाने क्या-क्या करती? 
कठिन परिश्रम तू है करती,
मानव से तू बहुत है डरती।
  • 1
Vaibhav I want for bird not butterfly
  • 1
idk
  • -1
What are you looking for?