please give the summary of chap-12 sudama charit

सुदामा चरित्र में कवि ने कृष्ण तथा उनके भक्त के मध्य प्रेम को व्यक्त किया है। सुदामा एक गरीब ब्राह्णाण हैं और कृष्ण द्वारिका के राजा। अपने गरीब मित्र को देखकर कृष्ण विहिल हो उठते हैं और उसकी खुब आवभगत करते हैं। उनकी मित्र के मध्य अमीर-गरीब की दीवार नहीं आती है। कृष्ण अपने मित्र के सम्मान की रक्षा करते हुए बिना बोले ही उसकी सहायता करते हैं और मित्रता का कर्तव्य निभाते हैं।

  • 0
What are you looking for?