Please give urgently

C-1403 फूल बाग, नई दिल्ली
दिनांक:  12अक्टूबर 2019

प्रिय सतीश ,

बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखने के बारे में सोच रहा था। बहुत दिनों से तुम्हारा भी कोई पत्र नहीं आया । क्या कारण है? अपनी कुशलता का पत्र लिखते रहा करो। तुम्हारा पत्र न आने पर चिंता हो जाती है। तुम आजकल पढ़ाई में बहुत कम ध्यान दे रहे हो। तुमने उन लोगों से दोस्ती कर ली है जो पढ़ने लिखने में बिल्कुल ध्यान ना देकर बहुत अधिक सिनेमा देखते हैं, सिगरेट पीते हैं  |
कुसंगति का फल फल बुरा होता है और कुसंगति में रहकर जीवन बर्बाद हो जाता है। यदि कुछ अच्छे सेबों के बीच एक सड़ा गला सेब रख दिया जाए तो वह सब सेबों को सड़ा देता है। उसी प्रकार थोड़ी भी कुसंगति मनुष्य के जीवन को नष्ट कर देती है। तुम्हारे परीक्षा में फेल होने का भी यही कारण है। बुरे दोस्तों का साथ छोड़ कर को छोड़कर पढ़ने में पूरा पूरा ध्यान लगाओ। अच्छे दोस्तों से दोस्ती करो और पढ़ाई में अपना पूरा मन लगाओ। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास हो ।

तुम्हारा मित्र,
आनंद

  • 0
What are you looking for?