Please help me in this question

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

पत्र लेखन 

पता - 
दिनांक- 

सेवा में ,
प्राचार्य महोदय ,
[स्कूल का नाम]

विषय :- विद्यालय को पुनः खोलने के संदर्भ में ।

महाशय ,
मैं मोहन , अंबरनाथपूर्व का निवासी हूँ । मुझे समाचारपत्र से यह ज्ञात हुआ कि महाराष्ट्र सरकार ने 4 अक्टूबर से आठवीं से बारहवीं तक के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है । इसी संबंध में मैं अपने विचार आपके समक्ष रखना चाहता हूँ । मेरे विचार से विद्यालयों को पुनः खोलने में कोई समस्या नहीं है , बस विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके सभी छात्र एवं शिक्षक सकुशल और स्वस्थ रहें ।इस महामारी से बचने के लिए विद्यालय प्रशासन को उचित कदम उठाने होंगे , जो सभी के हित में  हो । विद्यालय के समय में भी बदलाव किया जाना चाहिए । इसके अतिरिक्त सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जाने चाहिए ।
अतः मैं महोदय से अनुरोध करना चाहूँगा कि सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही विद्यालय को पुनः खोला जाए । इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करना चाहूँगा ।
धन्यवाद ।

आपका आभारी 
मोहन 

इस आधार पर आप पत्र लिख सकते हैं ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?