Please help me with this. lesson is raheem ki dohe

प्रिय विद्यार्थी,

II. 
1. सच्चे मित्र किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ते, चाहे अच्छा समय हो या बुरा। एक मित्र की पहचान यही होती है, हर क्षण में वह साथ होता है। 

2. सच्चे मित्र की पहचान कठिन परिस्थिति में होती है, तब पता लगता है कि व्यक्ति के साथ कितने लोग हैं। 


III. 
1. पानी के समान रंग बदलने वाला और पानी के समान अपना रुख बदलने वाला व्यक्ति कभी भी सच्चा मित्र नहीं बन सकता। ऐसे लोग केवल अवसरवादी होते हैं। ऐसे लोगों से बचना चाहिए। मित्र सोच समझ के ही बनाने चाहिए। 

आभार। 

  • 0
WHICH QUES
  • 0
What are you looking for?