Please iska Uttar dijiye !!!!!!

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

3. 
(I) (ख) आपके - सर्वनाम , मध्यमपुरुष सर्वनाम , एकवचन , स्त्रीलिंग , संबंध कारक
(II) (ख) कुछ - विशेषण , अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण , पुल्लिंग , बहुवचन , विशेष्य - बंदर 
(III) (ख) अरे राम ! - अविकारी शब्द , विस्मयादिसूचक अव्यय , दुख का बोध कराता है 
(IV) (ख) हरीशचंद्र - संज्ञा , जातिवाचक संज्ञा , पुल्लिंग , एकवचन , कर्ता कारक , 'निकला' क्रिया का कर्ता
(V) (ख) बाहर - क्रिया विशेषण , स्थानवाचक क्रिया विशेषण , चली गयी क्रिया की विशेषता बताई जा रही है 

आभार ।

  • 0
What are you looking for?