Please provide the meaning of the sentence.(In brackets)

(पृथ्वी घूमती हुई आती है उनके बैचैन पैरों के पास)

मित्र!
आपने जो पंक्ति दी है, वह किसी कविता का भाग है। कविता के अंदर एक शाब्दिक अर्थ होता है और एक एक भाव पक्ष होता है । इस तरह से आपने जो पंक्ति दी है, उसका सही अर्थ देना कठिन हो जाता है। कृपया पहली यह पूरी कविता हमें भेजें तभी हम आपकी सहायता कर पाएँगे। यदि इसका शाब्दिक अर्थ लें तो यह हो सकता है कि एक पृथ्वी नाम की बच्ची है। वह अपने पिता के पैरों के मध्य तब आ जाती है, जब वह किसी चिंता के कारण यहाँ-से-वहाँ घूम रहे होते हैं। उन्हें पृथ्वी के आने का पता ही नहीं चलता है। 

  • 0
What are you looking for?