Please send for me answers for this questions because i am very weak in hindi and this project it will go to another school for correction . Please send for me answers so that i can score at least full marks in this part
1. 'बड़े भाई साहब' और 'हरिहर काका' कहानी पढ़कर उसमें कुछ मौलिकता और रचनात्मकता का समावेश कर अपनी कल्पना शक्ति से उन्हें कुछ नवीन रूप में लिखिए।
2. 'बड़े भाई साहब', 'कबीर की साखियाँ', 'डायरी का एक पन्ना' और 'हरिहर काका' कहानी में से मुहावरे ढूँढकर उनके अर्थ लिखकर सचित्र 'मुहावरा कोष' बनाइए और कम से कम 20 मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए। 
3. किंही दो बुजुर्ग व्यक्तियों से बात कर उनके जीवन के अनुभव जानिएं और उन्हें अपने शब्दों में लिखिए।

मित्र!
आपका पहला प्रश्न आपकी अपनी कल्पना शक्ति से कुछ नवीन सृजन करने के लिए है। इसके लिए हम आपकी मदद करते हैं। आप सबसे पहले दोनों पाठों को विस्तार से पढ़ें। दोनों पाठों में आम जिन्दगी से हटकर कुछ मौलिक बातें हैं, उन्हें अपनी सृजन शक्ति के सहारे लिखने की चेष्टा करें। आप इसको जांचने के लिए हमें भेज सकते हैं। 

आपके दूसरे प्रश्न के लिए हम कुछ मुहावरे दे रहें। आप इनकी सहायता से अपना ​उत्तर पूरा कर सकते हैं। 

बड़े भाई साहब-
जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना - अत्यधिक दुखी होना- कक्षा में उत्तीर्ण न होने पर रमेश के जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। 
हिम्मत टूटना - निराश होना- हिम्मत मत टूटने दो मेरे दोस्त। हम सब तुम्हारे साथ हैं।
छोटा मुंह बड़ी बात - अपनी औकात से बढ़कर बोलना- छोटा मुंह बड़ी बात मत करो। उतना ही बोलो जितना तुम कर सकते हो। 

डायरी का एक पन्ना 

अलख जगाना - किसी के बारे में विस्तार से जागरूकता/प्रचार करना- स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमें सारे देश में अलख जगाना होगा। 
ठंडा पड़ना - भावना रहित शांत हो जाना- अब ठंडा पड़ने से क्या होगा। जब तुमको कहा था तब तो तुम बहुत गुस्से में थे।
रंग दिखाना - अपना प्रभाव फैलाना- मंच पर पहुँच कर रमेश ने अपना रंग दिखा दिया।  

  • 0
No need
  • 0
Ok
  • 0
What are you looking for?