please send the solution of this question urgent

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
(क) मानव समाज में प्रचलित ऐसी मान्यताएँ और विश्वास , जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है , उन्हें अंध-विश्वास कहते हैं । उदाहरण - बिल्ली का रास्ता काट जाना ।
(ख) अंध-विश्वास बुरी चीज़ें हैं , फिर भी लोग इन्हें मानते हैं क्योंकि उन्हें सही जानकारी का अभाव रहता है और उनपर धर्म का प्रभाव रहता है ।
(ग) कुछ महिलाएँ अपने बच्चों को नज़र लगने से बचाने के लिए काला टीका लगाती हैं ।
(घ) बीमार हो जाने पर लोग इलाज करवाने के बजाय झाड़-फूँक करवाते है और ताबीज़ आदि बँधवाते हैं क्योंकि वे बीमारी का कारण नज़र के लगने को मानते हैं ।
(ङ) गद्यांश का उचित शीर्षक होगा - अंध-विश्वास के कारण ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?