Please tell me the Jivan Parichay of Subhash Chandra Bose in hindi." And also I have posted this question last time but you experts are saying that search it in the internet. So we can search from the internet so why you are sitting for. "

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था । उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का नाम प्रभावती था । सुभाष चंद्र बोस की उच्च शिक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय से हुई थी । ये भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और बड़े नेताओं में से थे । इन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था । उनके द्वारा दिए गए कुछ नारे बहुत प्रचलित हुए - "जय हिन्द" , "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा" । ये भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस और फॉरवर्ड ब्लैक पार्टियों से जुड़े हुए थे । ऐसा माना जाता है कि इनकी मृत्यु 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में हो गई थी ।

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।

आभार ।

  • 0
oh oh oh oh oh hold up hold up chill bro chill we provide you the sol
  • 1
Okay....
  • 1
What are you looking for?