Please tell me

मित्र आपका उत्तर इस प्रकार है।

गीता -  सीता! तुम कैसी हो? मैं आजकल कोरोना वायरस के बारे में बहुत सुन रही हूँ। क्या है यह कोरोना वायरस?
सीता - गीता! यह एक संक्रामक वायरस हैै, जो मुंह, आंख, नाक में प्रवेश करने के कारण फैलता है। हमारी सरकार लोगों को इस वायरस के प्रति जागृत कर रही है।
गीता - मगर, इससे हम कैसे बच सकते हैं? 
सीता - तुम्हें जानना चाहिए कि इसके फैलने के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है। हम जब खांसते या छींकते हैं तब हमारे मुंह से निकली हुई पानी की बूंदों से फैलता है। हमें खांसते या छींकते समय रुमाल अथवा किसी कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। हमें अपने घरों में रहना चाहिए। हम तभी कोरोना वायरस से  मुक्ति पा सकते हैं। भीड़ में जाने से बचना चाहिए तथा आपस में उचित दूरी बनाए रखना चाहिए।   
गीता - ठीक कहती हो बहन।

  • 0
What are you looking for?