धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस क्यों टूट गया?
जब सुभाष बाबू को पकड़ लिया गया तो स्त्रियाँ जुलूस बनाकर चलीं ।
परन्तु पुलिस वालों ने लाठियाँ चलानी शुरू कर दी ।
अनेक लोग घायल हो गए।
कई स्त्रीयों को पकड़कर पुलिस ने लाल बाज़ार जेल भेज दिया।
पुलिस ने लाठी चलाना नहीं छोड़ा और धीरे-धीरे जुलूस में लोगों की संख्या कुछ देर के लिए कम हो गई।
इसी कारण धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस टूट गया था ।
please verify the sentences, kindly mention the mistakes, or rewrite it, please I request the merit experts to help me in this, without avoiding, as I need ur help badly, I depend upon ur answers please

 

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस क्यों टूट गया?
जब सुभाष बाबू को पकड़ लिया गया तो स्त्रियाँ जुलूस बनाकर चलीं परन्तु पुलिसवालों ने लाठियाँ चलानी शुरू कर दी । अनेक लोग घायल हो गए। 
कई स्त्रियों को पकड़कर पुलिस ने लाल बाज़ार जेल भेज दिया। पुलिस ने लाठी चलाना नहीं छोड़ा और धीरे-धीरे जुलूस थोड़ी देर में बिखर गया। यही 
कारण था कि धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस टूट गया था ।

 

  • 2
It is correct
  • 0
What are you looking for?