Please write about this in about 100-120 words

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
पुराने समय में हमारे समाज में रिश्तों की बहुत अहमियत होती थी । लेकिन बदलते समय के साथ इसमें गिरावट आई है । आज समाज में मानवीय मूल्य तथा पारिवारिक मूल्य धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं। ज़्यादातर व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए रिश्ते निभाते हैं, अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से मिलते हैं। अमीर रिश्तेदारों का सम्मान करते हैं, उनसे मिलने को आतुर रहते हैं जबकि गरीब रिश्तेदारों से कतराते हैं। आज रिश्तों में केवल स्वार्थ सिद्धि की अहमियत रह गई है। आए दिन हम अखबारों में समाचार पढ़ते हैं कि ज़मीन जाय़दाद, पैसे जेवर के लिए लोग घिनौने से घिनौना कार्य कर जाते हैं (हत्या अपहरण आदि)। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि वर्तमान समय में समाज में रिश्ते सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए बनाए जाते हैं । अन्यथा आजकल रिश्तों की कोई अहमियत नहीं है । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 1
,,,,
  • 0
What are you looking for?