Pls ans fast.....

प्रश्न- खानपान में स्थानीयता का क्या अर्थ है? उदाहरण भी दीजिए
प्रश्न- ​संतुलित आहार क्या होता है?
​प्रश्न- ​फास्ट फूड के 3 लाभ और 3 हानियां लिखिए

मित्र!
हम एक बार में एक प्रश्न का ही उत्तर दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं।

खान-पान में स्थानीय व्यंजन का मतलब है- किसी एक जगह में बनाए जाने वाले व्यंजन/पकवान जो कहीं और नहीं बनाए जाते या वो स्थान इनकी विशेषता के लिए प्रसिद्ध हो जैसे- मथुरा के पेड़े, आगरे का पैठा, गुजरात का ढोकला इत्यादि। आज के समय में ये सारे व्यंजन अब हर स्थान पर मिलते हैं पर इन व्यंजनों के लिए ये जगह प्रसिद्ध हो गई है।

  • 0
What are you looking for?