Pls answer as fast as possible, buddha Charitra ch3



उत्तर :- 
  1. राजकुमार ने शांतिप्रिय अराड मुनि के आश्रम में प्रवेश किया । 
  2. अराड मुनि के आश्रम से निकलकर कुमार उद्रक ऋषि के आश्रम में पहुँचे ।
  3. सिद्धार्थ बोधि प्राप्त करने के लिए अवश्त्थ (पीपल) के वृक्ष के नीचे बैठे थे ।
  4. गोपराज की बेटी का नाम नंदबाला था ।
  5. पाँच अविद्याएँ हैं – आलस्य, मोह, काम, क्रोध, विषाद ।
  6. जब सिद्धार्थ पीपल के पेड़ के नीचे बैठे तब काल नामक सर्प प्रकट हुआ ।
  7. बोधिसत्व ने एकांत विहार के लिए नैरंजना नदी के तट पर निवास किया ।

  • 0
What are you looking for?