Pls answer Q no 14 a or b

प्रिय छात्र, आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं । धन्यवाद ।


पता--------
दिनांक-----
 
पूजनीय पिताजी,
सादर प्रणाम!
 
मेरी वार्षिक परीक्षा समाप्त हो गई है और मैं आशा करता हूँ कि परिणाम भी अच्छा आएगा। आजकल कोरोना नामक संक्रामक वायरस चारों ओर फैल रहा है। इससे बचने के लिए भारत सरकार जनसाधारण को जागरूक कर रही है क्योंकि हम अपना बचाव करके ही इसके संक्रमण से बच सकते हैं। यह एक संक्रामक वायरस हैै, जो मुंह, आंख, नाक में प्रवेश करने के कारण फैलता है। हमें अपने घरों में रहना चाहिए। हम तभी कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं। भीड़ में जाने से बचना चाहिए तथा आपस में उचित दूरी बनाए रखना चाहिए। 
मैं इस वायरस से बचने के लिए सभी उपाय कर रहा हूँ। आप लोग भी अपना ध्यान रखना और घर में ही रहना।
 
आपका पुत्र 
सुरेश

  • 0
What are you looking for?