Pls give the answer of this question.....

मित्र कवि ने विप्लव गायन इसलिए लिखा होगा क्योंकि वह कवियों को सम्बोधित करते हुए ऐसे गीत को सुनाना कहते हैं जिससे इस संसार के प्रत्येक मनुष्य के हृदय में हाहाकार मच जाए अर्थात्‌ चारों तरफ़ क्रांति की लहर उत्पन्न हो जाए, समस्त प्राणी उस हिलोर में सराबोर हो जाए। कवि, उन व्यक्तियों को सम्बोधित करना चाहते हैं जो अपने दमन चक्र से हाहाकार मचाए हुए है। वो सब सावधान हो जाएँ क्योंकि अब कवि ने समस्त संसार को झकझोर देने वाले गायन  को आरम्भ कर दिया है। कवि अपना गायन केवल राष्ट्रहित के लिए करना चाहता है और जनता को गुलामी के बन्धन से जागृत करना चाहता है।

  • 0
What are you looking for?