उसे मोबाइल फोन के बुरे प्रभावों को समझाने के लिए अपने भाई को एक पत्र लिखें... pls help      

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
 
पता ..........
दिनाँक ...........

प्यारे रंग,
बहुत प्यार!
कल मेरी पिताजी से बात हुई थी, तो पता चला कि तुम बहुत मोबाइल प्रयोग करने लगे हो। भाई पर अपना समय बर्बाद करना बंद करो। मोबाइल सेहत के लिए अच्छी आदत नहीं है। इससे निकलने वाला विकरण तुम्हें बीमार कर सकता है। यह तुम्हारी आँखों को भी कमज़ोर कर देगा। तुम्हारा लोगों से मेलजोल समाप्त हो जाएगा। यह भी तुम्हारे लिए खराब है। इससे तुम्हारी पढ़ाई बाधित होगी।
 
अतः तुम्हें चाहिए कि इसका प्रयोग कम करें। चाहता हूँ कि तुम इसके स्थान पर अपने मित्रों के साथ खेलों और जिंदगी का आनंद लो। अब पत्र समाप्त करता हूँ। सबको मेरा प्रणाम कहना और पत्र अवश्य लिखना। 

तुम्हारा भाई
चंदर

  • 2
hmm 
  • 0

​मोबाइल फोन के अभिशाप : यह मनुष्य को चोबिसों घंटे व्यस्त रखता है | इसके कारण हमें अनचाहे लोगों से अनचाहे समय में बातें करनी पड़ती हैं | आप पूजा में बैठे हैं या गहन अध्ययन में मग्न हैं कि इसकी घंटी हमारा ध्यान भंग कर देती हैं | हम खीझ उठते हैं, किंतु कर कुछ नहीं सकते | यदि अपने मित्र-बंधू असमय में फोन करें तो भी बुरा नहीं लगता | बुरा तब लगता है जबकि दिनभर विज्ञापन-कंपनियों ने विज्ञापन या निवेश-कंपनियों के आफर आपको परेशान करते रहते हैं | गलत नंबर मिलना, अनावश्यक संदेशों का आना और उसे मिटाना भी अलग से एक काम है जिसके कारण जीवन का कुछ समय व्यर्थ में बर्बाद हो जाता है |
  • 4
What are you looking for?