Pls solve the question number 1
Pls do fast

पंडित आलोपीदीन मानवीय गुणों के पारखी थे। पंडित आलोपीदीन एक व्यापारी हैं। अपने व्यापार को चलाने के लिए वे हर अच्छे-बुरे तरीका का प्रयोग करते हैं। वंशीधर को अपने मार्ग से हटाने के लिए वे सारे हथकंडे प्रयोग में लाते हैं। ईमानदार वंशीधर उनके आगे ठहर नहीं पाता और उसे अपने पद से हटा दिया जाता है।  पंडित आलोपीदीन ऐसे व्यक्ति भी हैं, जो ईमानदारी, आदर्श और दृढ़ चरित्र वाले लोगों का सम्मान करता है। उनके महत्व को जानता है और उनके गुणों के आधार पर उन्हें उचित स्थान भी देता है। मुंशी वंशीधर अपने सिंद्धातों और मूल्यों के कारण अकेले पड़ जाते हैं। उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है और समाज तथा परिवार से अपमानित होना पड़ता है। परन्तु आखिर में उनके आदर्शों और मूल्यों की जीत होती है और पंडित आलोपीदीन द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक अपने पास उच्चपद पर रखने को विवश होना पड़ता है। 

  • 1
What are you looking for?