Pls telllllllllllll the answerttt

उत्तर :- 

ईदगाह कहानी का शीर्षक उस कहानी के हिसाब से बहुत ही सटीक और उचित है । कहानी में ईदगाह में जाने और ईद मनाने के विषय पर ही बात होती है । सब कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार अपनी ईद को मानते हैं । और अंत में हामिद का चिमटा खरीदना और अपनी दादी को देना , उनकी ईद को सही मायनों में सार्थक और उपयुक्त बनाता है । कहानी के कथानक और विषय के मुताबिक यह शीर्षक पूरी तरह से कहानी पर फिट होता है ।  
इस कहानी को कोई अन्य शीर्षक भी दिया जा सकता है , लेकिन शायद कहानी नए शीर्षक पर इतनी सटीक नया बैठे , जितनी कि इस शीर्षक पर सटीक है । 

इस आधार पर आप उत्तर लिख सकते हैं । 

  • 0
What are you looking for?