plsss answer it

 प्रिय छात्र
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। धन्यवाद।

पता--------
दिनांक-----

आदरणीय शिक्षक महोदय,
चरण स्पर्श!
सबसेेेेे पहले मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं। शिक्षक होना बहुत सम्मान की बात है क्योंकि एक शिक्षक ही समाज को सही राह दिखलाता है। आप मेरे प्रिय शिक्षक हैं। आप के कारण ही हिंदी भाषा के प्रति मेरा रुझान बढ़ा है। मैं पहले हिंदी पाठ्यक्रम सेेेे बहुत डरता था। आपने मेरेेेेेेेेे भय को दूर किया और मुझे हिंदी भाषा के प्रति जागरूक किया।
 आपकी शिक्षा के कारण ही आज मैं यहाँ तक पहुँच पाया हूँ। आपका अनुशासन और आपका मधुर व्यवहार ही मेरी प्रेरणा का स्रोत्र बना। आपने अपने विषय के साथ-साथ जीवन की सच्चाईयों से भी हमें मिलाया है। आपके शिक्षा देने का तरीका ऐसा है जिससे किसी का भी भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। आप छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करते हो। 
शिक्षा का बदला किसी भी प्रकार से नहीं चुकाया जा सकता। मेरे मन में आपका स्थान भगवान के समकक्ष है।  
मैं आपका कितना भी धन्यवाद करूं, वह कम है।  एक बार पुन: मैं आपको शिक्षक दिवस  के उपलक्ष्य में बधाई देता हूंं।

आपका शिष्य,
सुरेश 

  • 0
Please find this answer

  • 0
What are you looking for?