Plswrite me one of them pls

प्रिय विद्यार्थी ,

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन कौशल को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए मैं नीचे एक संवाद लिख दे रहा हूँ , लेकिन आप इसे खुद से लिखने का प्रयास कीजिए । 

अध्यापिका और छात्र के बीच संवाद 
अध्यापिका :- आज तुम्हें स्कूल आने में इतनी देर क्यों हुई ?
छात्र :- मैडम , मुझे घर से निकलने में देरी हो गई थी । 
अध्यापिका :- तुम्हें पता है ना कि आज कक्षा जल्दी शुरू हो जाती है , फिर भी तुम लेट आए । 
छात्र :- मैडम , रास्ते में मैं एक जाम में फँस गया था और इसी कारण से मुझे आने में अधिक देरी हुई । 
अध्यापिका :- लगता है अब मुझे तुम्हारे माता-पिता से इस बारे में शिकायत करनी पड़ेगी । 
छात्र :- मैडम , मैं इसके बाद से काभी भी स्कूल में देर से नहीं आऊँगा । 
अध्यापिका :- मैं तुम्हें अंतिम चेतावनी दे रही हूँ । इसके बाद से तुम्हें कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । 
छात्र :- मैं क्षमा चाहता हूँ , लेकिन आगे से मैं इस बात का ध्यान रखूँगा । 

आभार । 
 
 

  • 0
What are you looking for?