Plz answer the below ques in hindi.
किसी व्यक्ति से उनके बचपन के बारे में इंटरव्यू कीजिए एवं प्रश्नों के उत्तर विस्तृत रूप में लिखिए।
 

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

साक्षात्कार 

रमेश – सुरेश जी! आपका बचपन कहाँ और किस हालात में गुजरा?
सुरेश – रमेश जी! मेरा बचपन गाँव में गुजरा। हम लोग खेती करते थे और गाय पालते थे। मैं गाय के लिए हरी घास लाता थे और गाय का दूध भी निकालता था।   
रमेश – आपने बचपन में पढ़ाई कहाँ की? 
सुरेश – रमेश जी! बचपन में जब गाय घास खाती थी तब मैं वहीं पर बैठ कर अपनी पढ़ाई करता था। मेरी प्राथमिक शिक्षा गाँव के विद्यालय में ही हुई है।

  • -1
What are you looking for?