Plz answer to this question.its urgent

मित्र

वसंत ऋतु में सूखे पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते आने लगते हैं। सरसों के खेत फूलों से लदे हुए मानो ऐसे लगते हैं कि कालीन बिछा दिया गया हो। यह ऋतु सब ऋतुओं से सुंदर, सुहावन, आकर्षक एवं मनमोहक होता है। हर व्यक्ति इस मौसम में बाहर घूमने फिरने की लालसा रखता है। चारों ओर फूल ही फूल दिखाई देते हैं।
कोयल पंचम स्वर में गाती है और सभी को कुहू-कुहू की आवाज़ से मंत्रमुग्ध करती है। खेतों में नई फसले पक जाती हैं। सरसों के खेत मन लुभाने लगते हैं। सरोवर में कमल के फूल खिलते हैं। आकाश में हर तरफ पक्षी उड़ते नज़र आते हैं मानो ऋतुराज का स्वागत कर रहे हो। 

  • 1
Please find this answer

  • 0
What are you looking for?