plz experts.........tell me difference between sanskriti and sabhayta?? plz


Hi!
1. सभ्यता मनुष्य द्वारा स्थापित वह सामाजिक व्यवस्था है, जो मनुष्य के जीवन को आसान व सुखी बना देती है। इसके विपरीत संस्कृति का अर्थ हमारे द्वारा किया गया चिंतन-मनन और कलात्मक चीजों के निर्माण की क्रिया हैं जो मनुष्य के जीवन को समृद्ध बनाने में सहायक है।
2. हमारे द्वारा किए गए सारे आविष्कार संस्कृति के विषय क्षेत्र में आते हैं। सभ्यता के विषय क्षेत्र में इनका कैसे प्रयोग किए जाए व इनकी सहायता लेकर मानव जाति का भला हो वह सभ्यता के विषय क्षेत्र में आता है।
3. संस्कृति हमारे जीवन के लिए नियमों व सिद्धांतों और आदर्शों को तय करती है इसके विपरीत सभ्यता इन नियमों, सिद्धांतों और आदर्शों को समाज में जीवित रखने का कार्य करती है।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरों शुभकामनाएँ!

  • 20

Sanskriti means something new u've discovered... but sabhyata means to create something on the basis of that..

example, my uncle, sir Issac Newton found the Law of gravitation & Law of motion, so it was his sanskriti and on the basis of that whatever we are creating.... so thats our sabhyata...!!

  • 18
What are you looking for?