ग्लोबल वारमिंग के कारण ऋतुऒ मे क्य़ा परिवरतन आ रहे है.इस समस्य़ा से निपटने के लिए आपकी क्य़ा भुमिका हो सकती है

plz give answer of this question

ग्लोबल वार्मिंग के कारण ऋतुएँ छोटी हो रही हैं। उनका समय बदल रहा है। गर्मी में बहुत गर्मी होती है, तो बरसातों में सूखा पड़ जाता है। सर्दियों में ठंड होती ही नहीं और अगर होती है, तो इतनी की तबाही हो जाती है। गर्मियों के मौसम में अचानक बारिश हो जाती है। इस तरह के बदलाव ऋतुओ में देखने को मिल रहे हैं। हम ग्लोबम वार्मिंग को बढ़ने से रोक सकते हैं। वाहनों का प्रयोग कम करें। प्रदूषण से बढ़ने के लिए रोकने के लिए लोगों को जागृत करें। 

  • 5
What are you looking for?