Plz give me answer


आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
 



पताः ................
दिनांक: ..............

पूज्यनीय पिताजी,
सादर प्रणाम!
आज ही आपका पत्र मिला। हालचाल मालूम हुआ। मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। मुझे अब पढ़ाई में इंटरनेट की आवश्यकता महसूस हो रही है। यह युग इंटरनेट का युग है। चारों तरफ इसकी जय-जयकार है। आज घर से लेकर कार्यालय तक में इसने अपनी जगह बना ली है। आज इसकी आवश्यकता विद्यार्थी से लेकर बुजुर्ग तक सभी को है। इसके कारण शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी उन्नति हुई है। अब किसी भी विषय या रोग के विषय में जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। कोई भी पुस्तक आप इसी के माध्यम से पढ़ सकते हैं। इसके शिक्षा के प्रसार में बहुत लाभ हैं। 

  पिताजी आज पढ़ाई में इंटरनेट की आवश्यकता देखते हुए आपसे एक लैपटॉप ख़रीदने का आग्रह कर रही हूँ। लैपटॉप से पढ़ने में बहुत आसानी होगी। पत्र मिलते ही मुझे पत्र लिखिएगा और घर में सबको मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपकी पुत्री
किन्नी

  • 0
What are you looking for?