plz prepare a speech in hindi for a min on the given topic...

प्रिय विद्यार्थी,

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन-कौशल को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए मैं नीचे एक भाषण लिख रहा हूँ , लेकिन आप इसे यथासंभव अपने शब्दों में लिखने का प्रयत्न करें । 

सम्मानित प्रधानाचार्य , शिक्षकगण और मेरे सहपाठी सबको मेरा अभिवादन । आज मैं आपसब के समक्ष एक भाषण देने जा रहा हूँ जिसका विषय है -सच्ची सीख अनुभव से मिलती है । 
अनुभव और ज्ञान दोनों बिल्कुल अलग-अलग हैं । ज्ञान प्राप्त करने के लिए ढेरों किताबें हैं , पर अनुभव सिर्फ हमें अपने जीवन से ही मिलता है । हमारे जीवन में अनुभव का बहुत महत्व है । जीवन का अनुभव हमें अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सिखाता है और साथ ही हमारे हौसले और उत्साह को भी बढ़ाता है । 
चूँकि जिंदगी में आने वाली चुनौतियों से ही हम बहुत कुछ सीखते हैं और एक तरह से यह कहा जा सकता है कि सच्ची सीख भी हमें अपने अनुभवों से ही मिलती है । और इसका हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान होता है । 
धन्यवाद । 

भाषण के प्रारूप और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं ।  
आभार ।  

  • 0
What are you looking for?