plz prepare a speech on the following topic in hindi for a min...

प्रिय विद्यार्थी,

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन-कौशल को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए मैं नीचे एक भाषण लिख रहा हूँ , लेकिन आप इसे यथासंभव अपने शब्दों में लिखने का प्रयत्न करें । 

सम्मानित प्रधानाचार्य , शिक्षकगण और मेरे सहपाठी सबको मेरा अभिवादन । आज मैं आपसब के समक्ष एक भाषण देने जा रहा हूँ जिसका विषय है - एक तंदरुस्ती हज़ार नियामत 
तंदरुस्ती का तात्पर्य हमारे स्वास्थ्य से है । और स्वस्थ रहना अपने आप में एक दौलत के समान है । हमारा पूरा जीवन , हमारा हर कार्य सबकुछ हमारे स्वास्थ्य पर निर्भर करता है । अगर हम स्वस्थ और फिट नहीं हैं , तो इसका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।
अगर हमारे शरीर में तंदरुस्ती है , तो हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में फायदा होता है । हम अपने शरीर को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा सकते हैं । और अगर हम शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से बेहतर हैं , तो हम अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं । इसीलिए ऐसा कहा गया है कि एक तंदरुस्ती से हमें हज़ारों दौलत (नियामत) मिल सकती है । 
धन्यवाद । 

भाषण के प्रारूप और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं  
आभार ।  

  • 0
What are you looking for?