Plz thoda zyada lamba btaiega

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन-कौशल को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए मैं नीचे एक संवाद लिख रहा हूँ , लेकिन यथासंभव आप इसे अपने शब्दों में लिखने का प्रयत्न करें । 

दो मित्रों के बीच संवाद 
( दो मित्र रवि और राज शाम को मिलते हैं । )
रवि :- इस बार ऐसा लग नहीं रहा है कि ये दशहरा का समय चल रहा है । 
राज :- हाँ भाई , सही कह रहे हो । इस बार चारों तरफ सब कुछ सूना सा लग रहा है ।
रवि :- कोरोना के आने से इस बार बहुत कुछ का नुकसान हुआ है , और इसका असर दशहरा पर भी पड़ा है । 
राज :- नहीं तो इस समय में चारों तरफ पूजा के पंडाल नजर आते और अलग-अलग तरह की मूर्तियाँ । लेकिन इस बार प्रशासन ने ऐसा करने से मना किया है । 
रवि :- हाँ , इस बार हमें अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं जब हम लोग दशहरा के समय का लुत्फ़ उठा रहे होते । 
राज :- कोई बात नहीं । ऐसे समय में किया भी क्या जा सकता है ?

यह संवाद लेखन केवल उदाहरण के लिए है । इसे आप अपने से लिखें तो ज्यादा बेहतर होगा । आप अपना लिखा हुआ जाँच करने के लिए हमें भेज सकते हैं । 
 संवाद लेखन के बारे में और विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं । 

आभार । 
   

  • 0
What are you looking for?