Plzz answer this question.............

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

 कहानी का मुख्य किरदार हरिहर काका हैं। हरिहर काका लेखक के घर के पास रहते थे। हरिहर काका की दोस्ती लेखक से बहुत गहरी थी। हरिहर काका लेखक को अपने कंधे पर बैठा कर घुमाते थे। लेखक को हरिहर काका बहुत प्यार करते थे। लेखक के साथ हरिहर काका बहुत घुल-मिल कर ढेर सी बातें करते थे। कहानी का आरंभ और अंत हरिहर काका के साथ ही होता है। हरिहर काका के चरित्र-चित्रण से हमें जीवन की सच्चाई देखने को मिलती है। साथ ही, अच्छे और बुरे की सीख भी मिलती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि `हरिहर काका` कहानी का नामकरण सार्थक है। 

  • -1
What are you looking for?