Plzz find answer

मित्र

 
किसी व्यक्ति का बोध कराने वाले या बताने वाले सर्वनाम शब्दों को पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे - मैं, आप, तुम इत्यादि।
पुरूषवाचक सर्वनाम को तीन भागों में विभाजित किया गया है, वे इस प्रकार हैं–
(1) उत्तम (प्रथम) पुरूष :- उन सर्वनामों शब्दों को जिन्हें बोलने वाला स्वयं अपने लिए प्रयोग करता है, उसे उत्तम पुरूषवाचक सर्वमान कहते हैं; जैसे- मैं, हम, मुझे, हमें, मेरा, हमारा आदि।
(2) मध्यम पुरूष :- जिन्हें सुनने वाले के लिए प्रयोग किया जाता है, उन सर्वनामों शब्दों को मध्यम पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे - तुम, आप, तुम्हें, तुम्हारा, तुम्हारी, आपका, आपकी।
(3) अन्य पुरूष :- जिसके बारे में बात की जा रही हो, उन सर्वनामों शबदों को अन्य पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे - वह, उसने, उसे, उन्हें, उन्होंने आदि।
 
 

 

  • 0
10th class n ye question pooch rahe hooo...
  • 0
Yes...
  • 0
What are you looking for?