Plzz help me my holiday homework.

प्र ३. पत्र लेखन

क) विद्यालय में नियमित उपस्थित रहने और परीक्षा की तैयारी भली-भाँति करते रहने की सलाह देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए |

ख) अपने क्षेत्र की गलियों की गन्दगी की ओर ध्यान आकर्षित करने और अविलंव उचित कदम उठाने का अनुरोध करते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए |

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।

4/37, जनकपुरी,
नई दिल्ली।
दिनांक: ...........

प्रिय अमन,
बहुत प्यार!

कल तुम्हारे मित्र से मुलाकात हुई। उससे ज्ञात हुआ कि आजकल तुम्हारा मन पढ़ाई में न लगकर अवारा लड़कों के साथ यहाँ-वहाँ घूमने में लगता है। इसके लिए तुम्हें विद्यालय की तरफ़ से भी सचेत किया जा चुका है। उनके साथ सारा समय नष्ट करने के कारण तुम परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण हुए हो। तुम्हारे इस कार्य से घर में सभी दुखी हैं।

एक मित्र अच्छा हो तो सही मार्गदर्शन कर हमें सफलता के शिखर पर ले जाता है। हमें चहिए अच्छे लोगों से मित्रता करें। पढ़ाई पर ध्यान दो और विद्यालय में नियमित उपस्थित रहो क्योंकि यही पढ़ाई तुम्हारा साथ देगी और सच्चे मित्र की भांति तुम्हारा मार्गदर्शन करेगी।

हमारे माता-पिता ने तुम्हें पढ़ने के लिए शिमला के सबसे अच्छे विद्यालय में भेजा है ताकि तुम्हारा भविष्य संवर सके। परन्तु तुम्हारे इस व्यवहार से वे बहुत चिन्तित हैं। मुझे आशा है कि अब तुम कुसंगति से अपना मन हटाकर पढ़ाई में ध्यान लगाओगे।

तुम्हारा शुभचिंतक भाई,
विपिन

  • 0
What are you looking for?