Plzzz help me out with this question ?????

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

संवाद लेखन - बिजली की समस्या पर दो महिलाओं के बीच संवाद 

रीमा - कैसी हो बहन । 
सीमा - मैं ठीक हूँ , तुम अपना बताओ । 
रीमा - मैं भी ठीक हूँ  । इस गरमी ने तो हमारे नाक में दम कर दिया है । 
सीमा - हाँ सही कह रही हो । इतनी अधिक गरमी है और बिजली भी ठीक से नहीं रह रही है । 
रीमा - आजकल तो बिजली भी बार-बार कटती रहती है । इस कारण से हालत और खराब हो जाती है । 
सीमा - गरमी के दिनों में बिजली की स्थिति और खराब हो जाती है । 
रीमा - और जब भी कोई काम करने चलो तो बिजली गायब । 
सीमा - बिजली विभाग वालों को शिकायत करो तो वे भी बहाने बनाने लगते हैं । 
रीमा - यह हर साल  गरमी के दिनों की स्थिति है । पता नहीं इसमें कब सुधार होगा । 
सीमा - सच में बिजली के बार-बार कटने से बहुत परेशानी होती है । 
रीमा - लगता है बिजली आ गई । मैं जल्दी से अपना काम निपटा देती हूँ । पता नहीं कब फिर कट जाए । 
सीमा - हाँ , सही कह रही हो । मैं भी अपने काम निपटा लेती हूँ । 

इस आधार पर आप अपना संवाद लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?