Plzzzzzz help me with this question

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

अनुच्छेद - मिट्टी तेरे रूप अनेक 
मिट्टी का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है , लेकिन आमतौर पर हम मिट्टी को उतना महत्व नहीं देते हैं और उसे एक हेय दृष्टि से देखते हैं । इसका प्रयोग अनेक तरह के कामों के लिए किया जाता है । ऐसा माना जाता है कि हमारा शरीर मिट्टी से ही बना हुआ है । मानव शरीर और मानव जीवन दोनों ही के लिए मिट्टी आवश्यक है । हमारे जीने का आधार अर्थात ऑक्सीजन मिट्टी में उगे हुए पेड़ से ही हमें प्राप्त होता है । ऑक्सीजन के अलावा हमें पेड़ों से अनेक आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त होती हैं । इसक अलावा मिट्टी और उसकी उर्वरा शक्ति से ही हम कृषि कर पाते हैं , जिससे हमें अपने जीवन यापन में विभिन्न तरहों से सहायता मिलती है । इन सब माध्यमों में मिट्टी का एक कल्याणकारी रूप देखते हैं । मिट्टी का होना हमारे जीवन के लिए आवश्यक है । बिना इसके हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं । 

इस आधार पर आप अपना अनुच्छेद लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?