poshak hame shreyni mein kyo baateim haint

मित्र इसके पीछे बहुत से कारण है। यदि आपने महंगे कपड़े पहने हैं, तो लोग उसे देखकर आपको संपन्न या पढ़े लिखे की श्रेणी का मानेगें। व्यवसाय के आधार पर भी लोग श्रेणी में बंट जाते हैं; जैसे- नेता, मंच कलाकार अधिकत्तर कुर्ता पहनते हैं। बड़े पद का व्यक्ति सूट पहनता है। सेल्स से संबंधित व्यक्ति कमीज़, पेंट तथा टाई लगता है। युवावर्ग जींस, टी-शर्टस आदि पहनते हैं। इसी तरह से हर धर्म से संबंधित लोगों का पहनावा अलग-अलग है; जैसे मुस्लिम परिवार के पुरुष लंबा कुर्ता और चुड़ीदार सलवार पहनते हैं, औरतें सूट और बुरका पहनती हैं, हिन्दू परिवारों में स्त्रियों में साड़ियाँ तथा धोतियाँ पहनती हैं। दक्षिण भारतीय परिवार में पुरुष धोती तथा कमीज़ पहनते हैं, स्त्रियाँ साड़ियाँ अधिक पहनती है।

  • 1
What are you looking for?