pradhan acharya se aardhik sahayatha pathr

नमस्कार मित्र, आपको हम पत्र लिखकर दे रहे हैं, यह इस प्रकार है-

सेवा में, 

प्रधानाचार्य महोदय, 

सेन्ट्रल स्कूल,

पंडारा रोड, 

नई दिल्ली-110003 

दिनांक.....................

विषय: प्रधानाचार्य को फीस माफ़ करने तथा आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना-पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कमल है। मैं कक्षा आठवीं 'सी' का छात्र हूँ। मैं गरीब परिवार का सदस्य हूँ। मेरे पिताजी प्राइवेट कंपनी में क्लर्क हैं। उन्हें मासिक वेतन आठ हजार रुपये मिलता है। हम किराए के मकान में रहते हैं और दो भाई-बहन हैं। इतने कम वेतन में घर का किराया देना, हम भाई-बहन की पढ़ाई का खर्चा निकालना और घर का खर्चा चलाना कठिन हो जाता है। 

मैं एक अच्छा विद्यार्थी हूँ। मुझे पढ़ने में बहुत रुचि है परन्तु यदि इसी तरह चलता रहा तो वर्तमान समय में मेरा पढ़ाई करना कठिन हो जाएगा। मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैंने कई बार पुरस्कार जीते हैं। खेलों में भी मैंने पुरस्कार प्राप्त किया है। 

अत: आपसे मेरा अनुरोध है कि मेरी योग्यता के अनुसार और मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरी पूरी फीस माफ़ कर दी जाए और मेरी आर्थिक सहायता भी की जाए। आर्थिक सहायता के द्वारा मैं अपनी कॉपी-किताबों का खर्चा वहन कर पाऊँगा। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका आज्ञाकारी शिष्य, 

राज 

कक्षा: ....................... 

  • 9
What are you looking for?