Prakriti aur manav par nibandh likhiye . (experts answer in paragraph NOT in POINTS )

Experts answer fast

#Thanks in advance

प्रिय विद्यार्थी ,

निबंध - प्रकृति और मानव

प्रकृति ईश्वर की देन कही जाती है। यह ऐसी कृति है जिसमें किसी प्रकार की अशुद्धता विद्यमान नहीं है। यह ऐसा विज्ञान है, जो जटिल भी है और सरल भी। यहाँ सब इतना सुव्यवस्थित होता है कि मनुष्य दातों तले अंगुलियाँ दबा लेता है। इसकी व्यवस्था में कमी नहीं है इसके कोई दुष्परिणाम नहीं है। इसका सौंदर्य इसकी व्यवस्था, इसकी कार्यप्रणाली हमें सदियों से आकर्षित करती है। हम इसके आकर्षण से आज तक निकल नहीं पाए हैं। मानव चाहे उस युग था या आज का प्रकृति के सौंदर्य में खो जाता है। हम प्राचीन समय में इसका ही एक भाग थे। इसके साथ रहते हुए हम सुख और सौंदर्य का रसपान करते थे। परन्तु आधुनिकता ने हमारा और इसका संबंध तोड़ दिया है। आज के समय में हम प्रकृति से विमुख होते जा रहे हैं । आधुनिकता और विकास के नाम पर हम प्रकृति को धीरे-धीरे समाप्त करते जा रहे हैं और साथ ही उसका नाश भी करते जा रहे हैं । परन्तु जब हम सुख पाने की इच्छा से इसके समीप जाते हैं, तो हमारे रक्त में सोया यह संबंध जागृत हो जाता है। हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व पर एक झंझावत उत्पन्न होने लगता है और हम आंदोलित हो उठते हैं। हम प्रकृति का सानिध्य हमेशा पाने को तड़प उठते हैं।

इसके आधार पर आप अपना निबंध लिख सकते हैं ।

आभार ।

  • 1
What are you looking for?