prakurti ka manmohak sarope hamein andit karta hai kaise

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

प्रकृति के सुंदर दृश्य हमें आनंदित करते हैं। उसकी हरियाली, उसके उपादान (पहाड़, नदी, झरने, बादल, पशु-पक्षी, आकाश, तारे, सूर्य-चंद्रमा इत्यादि) उसके सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं। जब हम इन्हें देखते हैं, तो हमारी आँखों को शांति और आनंद प्राप्त होता है। यह सौंदर्य हमसे कुछ माँगता नहीं है। यह हमारे अशांत मन को शांति प्रदान करता है। हमें लगता है कि हम इसमें ही खोए रहें। इससे बाहर न जाए। इस मनमोहक दृश्य को हम आँखों से देखते हैं और ये हमारे मन-मस्तिष्क में उतर जाता है। हम इसमें खो जाते हैं। इस तरह यह हमें आनंदित करता है।

  • 1
Can you pls type in hindi
  • -3
Pls type in hindi...
  • -2
because of nature
  • 0
What are you looking for?