prateek aur dharovar kitne prakar ki hoti hai? toop kavita ke aadhar pe bataie...

मित्र प्रतीक और धरोहर दो प्रकार की मानी जाती हैं। एक तो वे धरोहर जिनके द्वारा हमें अपने पूर्वजों की सफलताओं तथा उपलब्धियों पर गर्व का अनुभव होता है। हम उन्हें प्रेरणा-स्रोत के रुप में देखते हैं। दूसरी वे धरोहर तथा प्रतीक जो इस बात की सूचक हें कि हमारे पूर्वजों ने कितने दुख तथा कष्ट झेले हैं। उनकी क्या कमियाँ थीं तथा किस अभाव से वे गुज़रे हैं। 

  • 17
What are you looking for?