Pravisheshan kya hai? vishesya aur pravisheshan me kya antar hai?

जो शब्द विशेषण से पहले लगकर उनकी विशेषता बताते हैं; उन्हें प्रविशेषण कहते हैं;

जैसे -

(1) तुम कुछ ज़्यादा ही चतुर हो।

 

जिसकी विशेषता बताते हैं, वह विशेष्य कहलाता है। उदाहरण के लिए- 

राम अच्छा है।

इसमें 'अच्छा' विशेषण है और राम 'विशेष्य' है।

  • 3
What are you looking for?