Q. Lucknow ko tehzeeb aur adab ki nagri kyun kha gaya hai? Pls answer in hindi.

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
लखनऊ शहर नवाबों से युक्त था। इस शहर में नवाबी अंदाज़ रचा बसा है। उनकी तमीज़ और अदब उसकी संस्कृति में घुल गया। नवाब लोग अपने अदब तथा अंदाज़ के लिए जाने जाते थे। इनके कारण यह लखनऊ के लोगों को विरासत में मिला था। अब यह लखनऊ की संस्कृति में रच-बस गया है।

  • 9
there is no hindi on my keyboard and why you have not asked in hindi

 
  • -6
What are you looking for?