Q1) lekak ne aam logon ke bare me kya rai vyakth kee hai? jane kee dhane ke sandharb me bathaeeia

Q2)Gandhiji ka veshesh ko kya yogdhan raha hai?

Q3) chaay ke prasang ka ullek kyun kiya gaya hai?

please give me answers for the above questions immediately.

1. लेखक ने जापान के लोगों के विषय में यही राय बनाई है कि वे स्वयं को शीर्ष में ले जाने के लिए दिमाग में स्पीड का इंजन लगाए बैठे हैं। कई दिनों का काम एक दिन में करना चाहते हैं। भविष्य और भूत की चिंता करके वर्तमान खराब कर रहे हैं। जिसके कारण वे कई मानसिक बीमारियों से लड़ रहे हैं, जो उचित नहीं है।

2. अपना दूसरा प्रश्न जाँच लें।

3. चाय के प्रसंग का उल्लेख इसलिए किया गया है ताकि मनुष्य जापानी लोगों की संस्कृति को समझें और उनकी चाय पीने की परंपरा की विशेषता जाने। इस तरह उनके लिए जीवन आसान हो सकता है।

  • 0
What are you looking for?