~~Q4)

"मैंने वहीं मकान खरीदा है जहाँ आप रहते हैं।"

वाक्य में उपस्थित आश्रित उपवाक्य को चुनें −


A) वहीं मकान

B) जहाँ आप

C) मकान खरीदा है

D) जहाँ आप रहते हैं

59.66% got it right!Answer:
D
Solution:
यह स्वतंत्र उपवाक्य पर आश्रित है, इसे आश्रित उपवाक्य कहते हैं। स्वतंत्र या प्रधान उपवाक्य मकान खरीदा है।

सही उत्तर (घ) है।

please explain how d is answer

मित्र यहाँ 'मैंने मकान खरीदा है' स्वतंत्र उपवाक्य है। इसका अपना स्वतंत्र अर्थ है। परंतु 'जहाँ आप रहते हैं' यह वाक्य पहले वाक्य पर आश्रित है। इसका पहले उपवाक्य से संबंध है। यही कारण है कि इसे आश्रित उपवाक्य कहेंगे। 

  • 0
What are you looking for?