Raaman ke vyakthithv ke kaun - kaun se gun the?

मित्र !


आपका उत्तर इस प्रकार है :

रामन् बचपन से ही विज्ञान की अनजानी पहेलियों को सुलझाना चाहते थे । वह शोध कार्य करते हुए अपना जीवन बिताना चाहते थे । स्वभाव से वह बहुत भावुक थे । प्रकृति से उन्हें बहुत प्रेम था । वह भारतीय संस्कृति को बहुत मानते थे । वह अपना दक्षिण भारतीय पहनावा ही पहनते थे । वह पक्के शाकाहारी थे । मांस-मदिरा से दूर रहते थे । सरकारी नौकरी छोड़ कर उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय में नौकरी आरंभ की । वह चाहते थे कि ज़िंदगी भर माता सरस्वती की पूजा करते रहें । उनको पैसे का मोह नहीं था । देश-प्रेम की भावना उनमें भरी हुई थी ।  

  • 0
search google
  • -1
What are you looking for?