Raman prabhav ki khoj kya hai?

Raman ke prarambic shodkarya ko adhunik hatyog kyo k ha gya hai?

plz tell me answer of these question in easy language b'coz i am not able to understand from NCRETanswers

नमस्कार मित्र,

हमने अपने प्रश्नों का उत्तर देते हुए इस बात का ध्यान रखा है कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आए।  हमने आपके द्वारा भेजे गए दोनों प्रश्नों का उत्तर देखा है। रामन प्रभाव की खोज से संबंधित प्रश्न में हम समझ सकते हैं कि कुछ शब्द आपकी समझ में नहीं आ रहे होगें। परन्तु दूसरा प्रश्न सरल भाषा में लिखा गया है। आपसे अनुरोध है इसे ध्यानपूर्वक पढ़े। इस प्रश्न में कठिन शब्दों प्रयोग नहीं किया गया है। यह दुख की बात है कि आप इतने सरल उत्तर को समझ नहीं पा रहे हैं। हिन्दी में आपको बहुत अभ्यास करने की आवश्यकता है। आपकी सहायता के लिए हम रामन की खोज से संबंधित प्रश्न का उत्तर हम दोबारा से सरल करके दे रहे हैं-

रामन् के मन में समुद्र के नीले रंग को लेकर जो सवाल 1921 की समुद्र यात्रा के समय आया, वह ही 'रामन् प्रभाव'की खोज का कारण बन गया। अर्थात रामन् द्वारा खोजा गया सिद्धांत, इसमें जब एक वर्णीय (रंग) प्रकाश की किरण किसी तरल या ठोस रवेदार पदार्थ (पानी या काँच जैसा कुछ) से गुजरती है, तो उसके वर्ण(रंग) में परिवर्तन(बदलाव) आ जाता है। एक वर्णीय(रंग) प्रकाश की किरण के फोटॉन जब तरल ठोस (पानी या काँच जैसा कुछ से) रवे से टकराते हैं, तो उर्जा (energy) का कुछ अंश (भाग) खो देते हैं या पा लेते हैं दोनों स्थितियों में रंग में बदलाव आता है।

  • 3
What are you looking for?