rudiya hi jab bandhan banane lage to unka tut jana hi aacha hai? kyu sapacht kijiye

अर्थात ऐसी मान्यताएँ, परंपराएँ जो हमारे विकास में बाधा डाले, हमें दूसरों से अलग करें उन्हें हटा देना ही सही होता है। जैसे तताँरा और वामीरो एक दूसरे को बहुत प्रेम करते थे। परन्तु उस द्वीप की परंपरा थी कि एक गाँव के व्यक्तियों का दूसरे गाँव के व्यक्तियों के साथ विवाह नहीं हो सकते है। इस रूढी के कारण तताँरा और वामीरो को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। इनके बलिदान के बाद ही लोगों को सबक मिला और उन्होंने इस रूढी को तोड़ दिया गया।

  • 4
What are you looking for?