saamaajik kraanti mein saahity kee bhoomika mahatvapoorn hotee hai? utsaah kavita ke aadhaar par is kathan kee sameeksha
keejie.

प्रिय विद्यार्थी ,

सामाजिक क्रांति में साहित्य की भूमिका महत्वपूर्ण और आवश्यक है । चूँकि समाज और साहित्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं , इसीलिए दोनों एक-दूसरे के पूरक भी हैं ।
निराला अपनी कविता उत्साह में बादलों के माध्यम से इसी बात की ओर इशारा करते हैं । इस कविता में बादल एक ओर प्यासे जन की आकांक्षा को पूरा करते हैं , तथा दूसरी ओर नई शुरुआत के लिए विध्वंस और क्रांति-चेतना का संदेश देते हैं ।
इस आह्वान गीत के जरिये कवि समाज में नई क्रांति-चेतना का प्रवाह करते हैं । इस कविता से यह स्पष्ट होता है कि समाज में क्रांति लाने के लिए साहित्य की भूमिका आवश्यक है ।        
आभार ।
 

  • 0
What are you looking for?