Sab Ki Puja Ak si , Alag AlagHa Rit.
Masjid Jaya Molwe, KoyalGaya Git.

What is the meaning ?

मित्र इसका अर्थ है- किसी भी धर्म का व्यक्ति हो वे सब पूजा करते हैं। बस उनकी पूजा करने की विधि अलग होती है। उनके रीति-रिवाज भी अलग होते हैं। मौलवी जी मस्जिद में जाकर पूजा करते हैं, हिन्दू मंदिर में और ईसाई गिरजाघर में परन्तु करते वह ईश्व की पूजा ही हैं। इसी तरह पेड़ पर बैठी कोयल मीठे गीत गाकर सबके ह्दय को आनंदित करती है, तो सभी प्रकार के धार्मिक पुजारी लोगों को भक्ति से प्रेरित करते हैं।
 

  • 2
What are you looking for?